YouTube यह आज के डिजिटल युग का एक बड़ा प्लॅटफॉर्म है, जहां पर लाखों लोग अपनी कला, ज्ञान और जानकारी शेयर करके कमाई करते हैं। YouTube Views Money in India का सीधा संबंध आपके वीडियो पर आने वाले व्यूज और एड रेवेन्यू से होता है। लेकिन बहुत नए क्रिएटर्स के दिल में एक बड़ा प्रश्न रहता है, YouTube पर 1 लाख या फिर 1 मिलियन व्ह्यूज पर कितने रुपए मिलते है ?
जसे की CPM (Cost Per Mille), RPM (Revenue Per Mille), व्हिडिओ के विषय, टार्गेट ऑडियन्स और एडवर्टाइजमेंट की संख्या. कुछ विषयों पर बनाए हुए व्हिडिओ अधिक उत्पन्न देते है, तो कुछ वीडियो पर तुलना में कमाई कम रहती है. उदाहरणार्थ, फायनान्स और टेक विषयों पर व्हिडिओं को ज्यादा CPM मिलता है, तो व्लॉगिंग और गेमिंग व्हिडिओं की तुलना में कम मिलता है. इसके अलावा, व्हिडिओ की लंबाई की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, 8 मिनिट से ज्यादा लंबाई की व्हिडिओं में बहुत से विज्ञापन डालते आते है।
उस कारण क्रिएटर्स को अधिक कमाई होती है. इस आर्टिकल में हम YouTube से कमाई के अलग अलग रास्तों का अभ्यास किया है और 1 लाख वैसे ही 1 मिलियन व्ह्यूज पर कितने पैसे मिल सकते है, इसका गहराई से अभ्यास किया है. अगर आप YouTube पर करिअर करने का विचार कर रहे हो, तो इस जानकारी का उपयोग करके आप आपके चेनल के लिए सही रणनीती के लिए निर्णय लें सकते है और अधिक कमाई कर सकते है.
YouTube व्ह्यूजपर कितने पैसे मिलते है :

YouTube पर कमाई कितनी होती है ? 1 लाख व्ह्यूजपर कितने रुपए मिलते है ? 1 मिलियन व्ह्यूज पर कितने मिलते ? यह प्रश्न बहुत से लोगो के दिल में आते है. अगर आप भी YouTube पर काम कर रहे होंगे या शुरू करने का विचार कर रहे होंगे, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है.
हमारी टीम खुद YouTube पर काम करती है और हमारे चैनल पर 1.8 मिलियन से ज्यादा व्ह्यूज है. इस अनुभव से में आपको बताने वाला हु कि, YouTube से पैसे पाने के लिए कौनसे पॉइंट्स महत्वपूर्ण है और अलग अलग प्रकार के व्हिडिओ पर कितनी कमाई हो सकती है.
YouTube पर कमाई किस प्रकार होती है :

बहुत से लोगों को लगता है कि, सिर्फ व्ह्यूज आने पर YouTube पैसे देता, लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं. YouTube Se पैसे कमाने के लिए आपके चॅनेल का Monetization शुरू रहना आवश्यक है. अगर आपका चॅनेल अभी Monetize नहीं हुआ, तो जभी लाखो व्ह्यूज आए तभी आपको एक सिक्का भी नहीं मिलने वाला.
YouTube से कमाई प्रमुख तरीके से Google AdSense द्वारा होता है. आप आपके व्हिडिओं में एडवर्टाइजमेंट (Ads) ऑन करते है, और उस एडवर्टाइजमेंट पर आए हुए क्लिक्स और इंप्रेशन्सपर आपको पैसे मिलते है. लेकिन हर व्हिडिओ की सरीखी कमाई नहीं होती है. कुछ व्हिडिओंको ज्यादा पैसे मिलते है, तो कुछ लोगों को बहुत कम.
CPM और RPM मतलब क्या :

YouTube के कमाई का सबसे बड़ा फैक्टर मतलब CPM (Cost Per Mille) और RPM (Revenue Per Mille).
CPM :
- यह उस राशि का गणित है, जो एडवर्टाइजमेंट दाता 1000 इंप्रेशन्स के लिए YouTube को देता है.
RPM :
- यह वास्तव ने क्रिएटर को मिलने वाली रकम है, जो YouTube अपनी कमिशन काटने पर देता है.
Ex, अगर CPM ₹100 होगा और YouTube उसमें से 45% हिस्सा खुद लेता होंगा, तो आपको सिर्फ ₹55 RPM मिलेगा. इसी लिए कुछ व्हिडिओ पर कमाई ज्यादा रहती है, तो कुछ पर कम.
1 लाख व्ह्यूज पर कितने पैसे मिलते है :

यह पूरी तरह से व्हिडिओ के टाइप पर और टार्गेट ऑडियन्स पर निर्भर करता है. नीचे कुछ एग्जांपल दिए है :
अगर 1 लाख व्ह्यूजपर साधारणता ₹3,000 मिलते होंगे, तो 1 मिलियन व्ह्यूजपर ₹30,000 मिलेंगे ऐसा लगना स्वाभाविक है. लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है.
1 मिलियन व्ह्यूजपर कितने पैसे मिलते है :

1 मिलियन व्ह्यूजपर कमाई यह RPM पर निर्भर करता है. कुछ चॅनेल्स को 1 मिलियन व्ह्यूजपर ₹20,000 मिलते है, तो कुछ लोगों को ₹1 लाख से अधिक मिलते है. हमारे खुद के चॅनेलपर 1.8 मिलियन व्ह्यूज हो चुके है, उसपर हमें ₹83,000 मिले है. मतलब हमारे चॅनेल के लिए प्रति मिलियन व्ह्यूज साधारणता ₹45,000 कमाई हुई.
उपर दिए हुए अंक साधारणता अंदाजे है और अलग अलग चॅनेल्स के लिए अलग अलग रह सकते है.
व्हिडिओकी लंबाई और ऐड का प्रभाव :

अगर आपको YouTube से अधिक पैसे कमाने हो, तो व्हिडिओ की लंबाई कम से कम 8 मिनिट से ज्यादा रहनी चाहिए. क्योंकि 8 मिनिट से ज्यादा व्हिडिओं में आप मल्टीपल एडवर्टाइजमेंट लगा सकते है, जिस कारण आपका आपका रेव्हेन्यू बढ़ता है.
उदाहरणार्थ, अगर 5 मिनिट के व्हिडिओपर आपको प्रति 1000 व्ह्यूज ₹20 मिलते होंगे, तो 10 मिनिट के व्हिडिओपर ₹40 मिल सकते है.
व्हिडिओ का टॉपिक और टार्गेट ऑडियन्स क्यों महत्वपूर्ण है :

आपके व्हिडिओ का टॉपिक आपके कमाई पर बड़ा परिणाम करता है. अगर आप फायनान्स, बिझनेस या टेक विषयपर व्हिडिओ बनाते होंगे, तो एडवर्टाइजमेंट दाता उस विषयपर ज्यादा पैसे खर्च करते है.
उदाहरणार्थ, स्टॉक मार्केट या बिझनेस रिलेटेड व्हिडिओंको ₹100-₹500 RPM मिल सकते, तो गेमिंग या व्लॉगिंग को ₹10-₹50 RPM मिलता है.
कुछ टिप्स जो आपको YouTube कमाई के लिए मदत कर सकता है :

- 8 मिनिट से ज्यादा लंबाई के व्हिडिओ बनाए, उस कारण आप मल्टीपल एडवर्टाइजमेंट लगा सकते है.
- हाय CPM रहने वाले विषय चुने, जैसे कि फायनान्स, बिझनेस, टेक इत्यादी.
- ट्रेंडिंग टॉपिक्स कव्हर करिए, जिस कारण अधिक व्ह्यूज मिलेंगे.
- टार्गेटेड ऑडियन्स तयार करिए, जो आपके कंटेंट देखने में सच में इंटरेस्टेड होंगे.
- Thumbnail और Title अट्रॅक्टिव्ह रखिए, जिस से क्लिक-थ्रू रेट (CTR) बढ़ेगा.
- व्हिडिओ की गुणवत्ता बढ़ाए उसमें वैल्यूज एड कीजिए।
निष्कर्ष
YouTube पर कमाई करने के बहुत से मार्ग हैं, लेकिन उसमें सफल होने के लिए सही समझ और रणनीति होना आवश्यक है। Youtube Views Money In India In 2025 कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे CPM, RPM, विज्ञापनों की संख्या, वीडियो का विषय, टार्गेट ऑडियंस और वीडियो की लंबाई, जिससे आपकी कुल कमाई तय होती है। कुछ विषयों पर व्हिडिओं को अधिक पैसे मिलते है, तो कुछ लोगों की तुलना में कम. फायनान्स, टेक, डिजिटल मार्केटिंग इन जैसे विषयो पर व्हिडिओं में ज्यादा कमाई होती है, क्योंकि उस पर उच्च CPM रहता है. दूसरी तरफ, व्लॉगिंग, एंटरटेनमेंट या गेमिंग कंटेंट के लिए CPM तुलना में कम रहता है.
अगर आपके व्हिडिओकी लंबाई 8 मिनिट से ज्यादा होगी, तो आप उस पर मल्टीपल एडवर्टाइजमेंट प्लेस कर सकते है, जिस से कमाई बढ़ेंगी. लेकिन, एडवर्टाइजमेंट की अधिकता होने पर ऑडियंस का अनुभव बिगड़ सकता है, उस कारण संतुलन रखना महत्वपूर्ण है. उसी तरह, मोनेटाइज्ड प्लेबॅक मतलब क्या और वह क्यों महत्वपूर्ण है, यह समाज लेना चाहिए. प्रत्येक व्ह्यूपर एडवर्टाइजमेंट दिखाई जाती है ऐसा नहीं नाही, उस कारण वास्तविक कमाई यह व्ह्यूजपर नहीं, तो सिर्फ मोनेटाइज्ड व्ह्यूज पर मिलते है.
इस के अलावा, आपके चॅनेल के सफलता के लिए SEO (Search Engine Optimization), टॅग्ज, टायटल और थंबनेल यह पॉइंट्स भी महत्वपूर्ण है. अच्छा कंटेंट बनाना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही उसे योग्य लोगो तक पहुंचना भी आवश्यक है. अगर आपने ट्रेंडिंग टॉपिक्स चुने और ऑडियंस की जरूरत ध्यान में रख कर व्हिडिओ तयार की, तो आपके चॅनेल की ग्रोथ जल्दी हो सकती है.
आखिर YouTube यह सिर्फ कमाई का साधन नहीं, बल्कि आपके ज्ञान और स्किल्स को दुनिया के सामने रखने का एक शानदार मौका है। Youtube Views Money In India In 2025 सही प्लानिंग, मेहनत और निरंतरता पर निर्भर करता है, जिससे आप इस प्लेटफॉर्म से अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो बिल्कुल आप अच्छा इनकम कमा सकते है. इस आर्टिकल में दिए हुए जानकारी का उपयोग करके आप आपके चॅनेल के लिए सही रणनीती तह कीजिए और सफल YouTuber बनिए!
Youtube Views Money In India के बारे में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) :
- YouTube पर 1 लाख व्ह्यूज को कितने रुपए मिलते है ?
उत्तर :- इसका कोई भी फिक्स अंक नही. CPM (Cost Per Mille) और RPM (Revenue Per Mille) इसपर कमाई निर्धारित है. आम तौर पर, एक लाख व्ह्यूज के लिए ₹2,000 से ₹10,000 मिल सकते है, लेकिन यह विषय के अनुसार बदल सकते है.
- YouTube पर 1 मिलियन (10 लाख) व्ह्यूज के लिए कितनी कमाई हो सकती है ?
उत्तर :- 1 मिलियन व्ह्यूज के लिए₹20,000 से ₹1,00,000 तक मिल सकते है. टेक, फायनान्स, डिजिटल मार्केटिंग इन जैसे विषयों पर ज्यादा CPM रहता है, उस कारण वहां पर कमाई ज्यादा होती है.
- YouTube पर ज्यादा पैसे कमाने के लिए कौनसे विषय अच्छे है ?
उत्तर :- फायनान्स, टेक, डिजिटल मार्केटिंग, बिझनेस, ऑनलाईन अर्निंग, कोर्सेस और एज्युकेशन इन जैसे विषयों पर अधिक CPM रहता है, उस कारण ऐसे व्हिडिओं पर ज्यादा कमाई हो सकती है.
- YouTube पर कमाई सुरू करने के लिए कितने सबस्क्रायबर्स और व्ह्यूज चाहिए ?
उत्तर :- YouTube के मोनेटायझेशन के लिए आपके चॅनेलपर 1,000 सबस्क्रायबर्स और 12 महीने के अन्दर कम से कम 4,000 वॉच आवर्स या 10 मिलियन Shorts व्ह्यूज रहना आवश्यक है.
- RPM और CPM मतलब क्या ?
उत्तर :- CPM (Cost Per Mille) मतलब 1,000 एडवर्टाइजमेंट व्ह्यूज के लिए एडवर्टाइजमेंट दाता कितने पैसे दे रहे है. RPM (Revenue Per Mille) मतलब 1,000 व्ह्यूज पर आपको प्रत्यक्ष कितने पैसे मिल रहे है. RPM यह हरदम CPM बजाय कम रहता है, क्योंकि YouTube उसका कुछ हिस्सा रखता है.
- मेरे व्हिडिओ को 1 लाख व्ह्यूज है, लेकिन कमाई कम क्यों है ?
उत्तर :- कुछ कारण ऐसा हो सकता है : व्हिडिओ मोनेटाइज ना हुआ हो, व्हिडिओ पर एडवर्टाइजमेंट कम टाइम दिखाया गया हो, या आपके विषय का CPM कम होगा, व्ह्यूज भारत से या फिर कम CPM रहने वाले देशमें से आते होंगे.
- व्हिडिओ कितने मिनिट का रहना चाहिए जिस से ज्यादा कमाई होंगी?
उत्तर :- 8 मिनिट से ज्यादा बड़े वीडियो होंगे, तो उसपर आप मल्टीपल एडवर्टाइजमेंट (Mid-roll Ads) लगा सकते है, जिस कारण कमाई बढ़ती है. कम लंबाई के व्हिडिओंपर सिर्फ शुरुआत में और आखिर में एडवर्टाइजमेंट आती है.
- YouTube पर कमाई करने के बहुत से मार्ग कौनसे है ?
उत्तर :- YouTube मोनेटायझेशन के बिना आप नीचे दिए गए रस्ते से पैसे कमा सकते है :
- Sponsorships (ब्रँड डील्स) – कंपनिया आपके व्हिडिओपर एडवर्टाइजमेंट करने के लिए पैसे देते है.
- Affiliate Marketing – आप अमेझॉन या इतर साइट्स के प्रॉडक्ट्स प्रमोट करके कमिशन कमा सकते है.
- Channel Memberships – आपके ऑडियंस के और से पैसे लेकर उन्हें एक्सक्लुझिव्ह कंटेंट दे सकते है.
- Super Chats & Stickers – Live Streaming दरम्यान ऑडियंस आपको पैसे दे सकती है.
- भारत में किस प्रकार के चॅनेल्स की सबसे ज्यादा कमाई होती है ?
उत्तर :- भारत में फायनान्स, स्टॉक मार्केट, टेक्नॉलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग, एज्युकेशन और बिझनेस रिलेटेड चॅनेल्स को ज्यादा RPM मिलता है, उस कारण उनकी कमाई तुलना में ज्यादा रहती है.
- YouTube पर ज्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करे ?
उत्तर :- High CPM विषयों पर व्हिडिओ बनाए।(Tech, Finance, Business).
- व्हिडिओकी लंबाई 8 मिनिट से ज्यादा रखे जिस से मल्टीपल एडवर्टाइजमेंट लग सकती है.
- SEO ऑप्टिमायझेशन करिए – टायटल, टॅग्ज और डिस्क्रिप्शन सही तरह से लिखिए.
- ट्रेंडिंग टॉपिक्स कव्हर करिए जिस से ज्यादा व्ह्यूज मिलेंगे.
- गुणवत्तापूर्ण कंटेंट दीजिए और ऑडियंस से इंटरैक्ट करिए– जिससे आपका चॅनेलचा ग्रोथ होगा.
2025 में Zero Investment से ऑनलाइन पैसे कमाने के 18 स्मार्ट तरीखे! | Click Here |
यह 11 काम करके आप पैसे कमा सकते हैं मोबाइल से। | Click Here |
यह Top के 3 ऑनलाइन गेम खेलकर घर बैठे कमाएं हजारों रुपये | Click Here |
2025 में मीशो से ऑनलाइन कमाई करने के 18-19 आसान तरीके | Click Here |
फ्री में घर बैठे यह 3 स्किल्स सीखकर हर महीने ₹25,000+ कमाएं | Click Here |
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए टॉप वेबसाइट्स, 2025 नये और बेहतरीन तरीके | Click Here |
Zero Investment से घर बैठे 1000रु. से 5000रु. कमाने के सीक्रेट्स – 2025 के नये रास्ते | Click Here |
2025 में आसानी से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले ऐप्स की लिस्ट, हर रोज 1000 से 10,000 तक कमाई | Click Here |
विद्यार्थियों और सभी के लिए, 2025 में सच में कमाई करके देने वाले ऐप्स | Click Here |
घर बैठे पैसे कमाने के 32 बेहतरीन तरीके | Click Here |
“2025 में बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भारत में घर बैठे डॉलर कमाने के टॉप तरीके ! | Click Here |
बिना कोई खर्चे के, घर बैठे टाइपिंग से कमाई करिये ! | Click Here |
“घर बैठे टाइपिंग से पैसे कमाएं, बिना किसी Investment के”! | Click Here |
“2025 में Instagram से पैसे कमाना हुआ आसान, ये तरीके इस्तेमाल करिये !” | Click Here |