“जॉब के साथ घर से कामकर के टी-शर्ट बिझनेस शुरू करिये और 2000रु साईड इन्कम करिये” | How to start a T-shirt business in India for free

नमस्कार मित्रों, आज की डिजिटल दुनिया में कोई भी बिजनेस शुरू करना बहुत ही आसान हो चुका है। अगर आप How to start a T-shirt business in India for free यह सोच रहे हैं, तो आप भी घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के टी-शर्ट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और इसमें कौन सी ही बड़े पैमाने पर आपको इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़ेगी, इस बिजनेस के लिए आपको कौन सी प्रकार की प्रिंटिंग मशीन प्लेन शर्ट या फिर पैकिंग मैटेरियल इनकी जरूरत नहीं है, यह बिजनेस की संपूर्ण प्रक्रिया प्रिंट ओं डिमांड इस बिजनेस मॉडल के आधार पर चलती है।

How to start a T-shirt business in India for free

1. प्रिंट ओंन डिमांड (POD) बिजनेस किस प्रकार से चलता है ?

प्रिंट ओंन डिमांड (POD)
  • आप अपनी वेबसाइट तैयार कर सकते हैं
  • और उसे वेबसाइट पर विविध प्रकार के शर्ट डिजाइन अपलोड कर सकते हैं।
  • ताकि ग्राहक वेबसाइट पर आकर ऑर्डर कर सकता है।
  • ऑर्डर आपके प्रिंटिंग सप्लायर की ओर जाती है।
  • सप्लाई टी-शर्ट प्रिंट कर कर डायरेक्ट ग्राहक को भेजता है।
  • आप profit कमाते है, इसका कारण की ज्यादा सीलिंग की वजह से आपके पास माल रहता ही नहीं है।

2. वेबसाइट किस प्रकार बनाना है ?

वेबसाइट

आप Shopify या फिर WooCommerce इन जैसे प्लॅटफॉर्म का युज करके कॉमर्स वेबसाईट तयार कर सकते है आपको कोई प्रकार के कोडे की इसका में कारण है कि प्लॅटफॉर्म ट्रक अँड ड्रॉप सुविधा प्रदान करते है.

3. विनिंग डिझाईन कैसे चूज करे ?

विनिंग डिझाईन

लोक कोणते डिझाईन ज्यादा पसंद करते है इस ये समझने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पाय टूल्स का युज कर सकते है.

Examples :

  • Minia
  • Facebook Ad Library
  • Etsy Trending Products

यह टूल्स आपको बताने में हेल्प करेंगे कि अभी के टाइम में कौन से टी शर्ट डिजाइन ज्यादा लोकप्रिय है, परंतु थ्रेड कॉपी करने के बदले उसे डिजाइन में से कुछ सीख कर नए और आकर्षक डिजाइन तैयार कर सकते हैं।

4. डिजाइन कौन करेगा ?

आप खुद Canva किंवा Adobe Illustrator इन प्रकार के टूल्स के हेल्प लेकर डिजाइन कर सकते हैं। परंतु आपको डिजाइन नहीं आती होगी, तो आप Fiverr या फिर Upwork का उसे करके प्रोफेशनल डिजाइनर को काम दे सकते हैं !

5. सप्लायर कौन-कौन सी कंपनी है ?

सप्लायर

आपको POD बिजनेस नीचे दिए हुए कंपनी की लिस्ट मदद कर सकती है :

  • Printful
  • Printify
  • TeeLaunch
  • Gelato

यह सभी कंपनियां आपके ग्राहक को डायरेक्ट प्रिंट करी हुई शर्ट भेजती है, उसे वजह से आपको कौन सी प्रकार का स्टॉक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

6. मार्केटिंग किस प्रकार से करें ?

मार्केटिंग
  • इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक पर ऐड चलाएं.
  • या फिर इनफ्लुएंसर मार्केटिंग का उपयोग करें.
  • पिंटरेस्ट और यूट्यूब पर कंटेंट तैयार करें.
  • या SEO ऑप्टिमायझेशन करके वेबसाइट पर ट्रैफिक लाये।

7. यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगी ?

इन्वेस्टमेंट

आप अगर खुद डिजाइन तैयार कर रहे होंगे तो आपको सिर्फ वेबसाइट होस्टिंग और एड्स के लिए 5000 से ₹10000 लगेंगे, परंतु डिजाइनर हायर करने के लिए और प्रोफेशनल ऐड चलाने के लिए आपको 20000 से ₹50000 तक लागत आ सकती है।

निष्कर्ष

How to start a T-shirt business in India for free यह एक महत्वपूर्ण सवाल है, क्योंकि टी-शर्ट बिजनेस एकदम कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करने वाला उत्तम ऑनलाइन व्यवसाय है। यदि आपने उत्तम प्लानिंग और मार्केटिंग की स्ट्रॅटेजी अपनाई, तो आप हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं।

How to start a T-shirt business in India for free से रिलेटेड पूछे जाने वाले महत्व्पूर्ण प्रश्न (FAQ’S) :

  1. प्रिंट ऑन डिमांड (POD) इसका मतलब क्या है ?

उत्तर : प्रिंट ओं डिमांड मतलब कस्टमर ने ऑर्डर देने के बाद प्रोडक्ट तैयार होने वाला बिजनेस पद्धत. इसमें आपको t shirt स्टॉक करने की जरूरत नहीं रहती, क्यूंकि प्रिंटिंग कंपनी ऑर्डर नुसार t-shirt तैयार करके डायरेक्ट कस्टमर को भेजती है।

  1. टी-शर्ट बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या सामग्री लगती है ?

उत्तर :- टी-शर्ट भेजना शुरू करने के लिए सिर्फ आपको एक वेबसाइट कुछ इंटरेस्टिंग डिजाइंस एंड योग्य प्रिंटिंग सप्लायर की जरूरत पड़ती है, इस बिजनेस के लिए आपको किसी भी प्रकार की बड़ी इन्वेस्टमेंट या फिर मशीन की जरूरत नहीं पड़ती।

  1. आप खुद की वेबसाइट किस प्रकार से तैयार कर सकते हैं ?

उत्तर : आप Shopify किंवा WooCommerce इस प्रकार के प्लेटफार्म का उसे करके वेबसाइट आप इजीली बना सकते हैं इसमें ड्रग एंड ड्रॉप फीचर्स रहने के कारण आपको किसी प्रकार का कोडिंग का ज्ञान नहीं है तभी वेबसाइट बनाई जा सकती है ।

  1. टी-शर्ट डिजाइन किस प्रकार चूस करें ?

उत्तर : लोकप्रिय टी-शर्ट डिजाइन ढूंढने के लिए Minia, Facebook Ad Library और Etsy Trending Products एजेंसी टूल्स का उसे कर सकते हैं, परंतु डायरेक्ट कॉपी करने के बजाय आप प्रेरणा लेकर नवीन डिजाइंस तैयार कर सकते हैं।

  1. आपको डिजाइन नहीं आज आती होगी तो क्या करें ?

उत्तर : आपको डिजाइन नहीं आती होगी तो Canva किंवा Adobe Illustrator इन टूल्स का उसे करके सादे डिजाइंस बना सकते हैं, इसप्रकार Fiverr याफ़िर Upwork इस प्लेटफार्म पर से प्रोफेशनल डिजाइन हायर कर सकते हैं।

  1. प्रिंटिंग और शिपिंग कौन करेगा ?

उत्तर : Printful, Printify, TeeLaunch, Gelato इन जैसे कंपनियां प्रिंटिंग और शिपिंग का काम करते हैं, आपको ऑर्डर मिलने पर यह सभी कम आपके हिसाब से करेंगे।

  1. टी-शर्ट बिजनेस के लिए मार्केटिंग किस प्रकार करें ?

उत्तर : आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐड चला सकते हैं, या फिर आप इनफ्लुएंसर मार्केटिंग का यूस कर सकते हैं, या फिर पिंटरेस्ट और यूट्यूब पर कंटेंट तैयार कर सकते हैं, या फिर ऐसी ऑप्शन करके वेबसाइट पर ट्रैफिक लाइए इससे आपकी सीलिंग ज्यादा से ज्यादा बढ़ेंगी।

  1. यह बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपए का खर्च आ सकता है ?

उत्तर :- अगर आप खुद से डिजाइन तैयार कर रहे हैं तो शुरुआती दिनों में आपको 5000 से ₹10000 तक की लागत आएंगी, या फिर प्रोफेशनल डिजाइनर और एड एडवर्टाइजमेंट पर खर्च करना होगा तो 20000 से ₹ ₹50000 तक के लागत आएंगे।

  1. टी-शर्ट बिजनेस कितना प्रॉफिटेबल है ?

उत्तर:- यदि आपके पास योग्य मार्केटिंग और अच्छे प्रकार के डिजाइन उपलब्ध है, तो आप हर महीने को हजार से लेकर लाखों रुपए तक इजीली कमा सकते हैं, यह बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करते आने वाला उत्तम व्यवसाय है।

  1. आपको यह बिजनेस शुरू करने में कितनी परेशानियां आ सकती है ?

उत्तर :- आप कोई बिजनेस शुरू करने में मुख्य तौर पर योग्य डिजाइन सेलेक्ट करने में दुविधा सकती है, शुरुआती में आपको आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए एडवर्टाइजमेंट में इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है, और आपको प्रिंटिंग और डिलीवरी के लिए योग्य सप्लायर ढूंढना पड़ सकता है।

आप शर्ट बिजनेस शुरू करने वाले हैं क्या आप क्या सभी शंका एक्सपीरियंस हमें कमेंट में जरूर बताएं ।

Leave a Comment