“यूटयुब से कमाई का सच, भारत में कितने रुपये मिलते हैं” | youtube earnings in india

आज के वक्त में बहुत से लोग YouTube पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन YouTube Earnings in India वास्तव में कितनी होती है ? अगर आपके व्हिडिओ को 1000 views मिले तो कितने पैसे मिलते है ? 100k views या 1 million views पर कितनी कमाई होती है ? इसका उत्तर प्रत्येक YouTuber के लिए अलग रहता है.

इस आर्टिकल में YouTube के कमाई के आकडे दिखाने वाला हु. अलग अलग categories के चॅनेल्स के कमाईका गणित समझाने वाले है. कॉमेडी और एंटरटेनमेंट व्हिडिओ बनाने वाले YouTubers कितने कमाते है ? Real Estate, Finance या Tech Videos बनाने वाले YouTubers को कितने पैसे मिलते है ? यह सब हम देखने वाले है.

आखिर में आपको YouTube के कमाई के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेंगी, और आप खुद अंदाजा लगा सकते है, की कोई YouTuber कितने पैसे कमाता है. यदि आप खुद YouTube चॅनेल सुरू करने का ख्याल कर रही होंगे, तो आपको अंदाजा आ जाएगा की आपको कितने views पर कितने पैसे मिलेंगे.


YouTube पर पैसे कैसे मिलते है ?

youtube earnings in india

YouTube Creator Program अंतर्गत, अगर आपके चैनल को monetization मिली हो, तो आपके व्हिडिओ पर एडवर्टाइजमेंट (Ads) दिखाई जाते है. उस एडवर्टाइजमेंट में से आपको पैसे मिलते है. परंतु हर YouTuber की सरीखी कमाई नहीं होती. कुछ लोक 1000 views के लिए ₹10 कमाते है, तो कुछ लोग ₹500 तक कमाते है.


YouTube आपके views पर कितने पैसे देंगी, यह 4 बातोपर निर्धारित करता है।

Content Type (Video Category)
  • Ads का प्रकार (Ad Type) – किस तरह की एडवर्टाइजमेंट आपके व्हिडिओपर चल रही है ?
  • Viewers का Location (Country Wise Revenue) – आपके views किस देशसे आ रहे है ?
  • Content Type (Video Category) – आप किसी विषया पर व्हिडिओ बना रहे है ?
  • CPM और RPM (Cost Per 1000 Impressions और Revenue Per 1000 Impressions) – YouTube और आपके बीच में होने वाला मुनाफा कैसे बट रहा है ?

1. Ad Type – किस प्रकार के Ads पर कितने पैसे मिलते है ?

“आपके YouTube वीडियो पर आने वाले विज्ञापनों से आपकी कमाई तय होती है। YouTube Earnings in India हर प्रकार के ऐड के लिए अलग-अलग होती है, क्योंकि YouTube विभिन्न विज्ञापन स्वरूपों के लिए अलग भुगतान करता है।”

YouTube पर 4 प्रकार के एडवर्टाइजमेंट रहती है :

  1. Skippable Video Ads – यह ads viewer skip कर सकता है. लेकिन यह ads सबसे ज्यादा पैसे देते है.
  2. Non-Skippable Video Ads – यह ads skip नहीं करते आते, इस वजह से viewer पूरी ad देखता है. लेकिन यह एड ads थोडे कम पैसे देते है.
  3. Bumper Ads – यह छोटे ads रहते है (5-6 सेकंद के), जिन्हें skip नहीं किया जा सकता.
  4. Display Ads – यह ads व्हिडिओ के साइड में देखते है. इस ads पर क्लिक होनपर YouTuber को पैसे मिलते है.

Skippable Ads सबसे ज्यादा पैसे देते है !

  • अगर यदि आपने skippable video ads enable कि, तो आपको प्रति 1000 views साधारण ₹245 का CPM मिलता है. परंतु YouTube उसमें का 45% खुद रखता है. इस कारण ₹135 प्रति 1000 views मिलते है.

2. Viewers का Location – किस देश के views ज्यादा पैसे देते ?

  • YouTube पर views किस देश से नहीं आते, इसपर आपकी कमाई निर्धारित है.
  • यदि आपके views USA, UK, Canada, Germany इस तरह के देश से आ रहे है, तो आप ज्यादा कमा सकते है. क्योंकि उस देश में कंपनिया एडवर्टाइजमेंट के लिए ज्यादा पैसे खर्च करती है।

Country Wise CPM और RPM Comparison

  • अगर आपके वीडियो को USA या Germany में से views मिल रहे होंगे, तो आप बहुत ज्यादा पैसे earn कर सकते है.

3. Content Type – किस तरह के Content पर ज्यादा पैसे मिलते है ?

  • YouTube पर प्रत्येक category के content के लिए अलग CPM और RPM रहते है.

Entertainment Vs. Real Estate Vs. Finance YouTube Earnings

  • Entertainment category में कमाई कम रहती है, क्योंकि इस videos पर luxury brands या high-budget ads बहुत ज्यादा नहीं आते.
  • Finance, Tech, और Real Estate category में ज्यादा पैसे मिलते है, क्योंकि इस विषय पर बड़े कंपनियां premium ads लगाते है.

4. CPM और RPM – इसका अर्थ क्या ?

CPM (Cost Per 1000 Impressions) मतलब advertiser 1000 views के लिए कितने पैसे देता है.
RPM (Revenue Per 1000 Impressions) मतलब YouTuber को 1000 views के लिए कितने पैसे मिलते है.

Example :

  • CPM ₹245 = Advertiser 1000 views के लिए₹245 देता.
  • लेकिन YouTube 45% लेता, इस कारण
  • RPM = ₹135 = YouTuber को मिलने वाले पैसे.

1 Million Views पर कितनी कमाई होंगी ?

1 Million Views

Entertainment Channel

  • RPM ₹20
  • 1 Million Views = ₹20,000

Real Estate Channel

  • RPM ₹57
  • 1 Million Views = ₹57,000

Finance Channel

  • RPM ₹200
  • 1 Million Views = ₹2,00,000

USA Views मिलने पर ?

  • RPM ₹785
  • 1 Million Views = ₹7,85,000

YouTube पर पैसे कमाने के लिए Tips

YouTube पर पैसे कमाने के लिए Tips
  1. English में Videos बनाए – USA और UK से views मिलेंगे.
  2. High CPM Categories चुने – Finance, Business, Tech.
  3. Affiliate Marketing और Sponsorships इस्तेमाल करे– Ad revenue के साथ में अधिक कमाई करिए.
  4. SEO और Tags अच्छे इस्तेमाल करिए – Premium Ads पाने के लिए.

निष्कर्ष –

YouTube यह एक उत्तम प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपने कंटेंट के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, YouTube Earnings in India हर यूट्यूबर के लिए समान नहीं होती, क्योंकि कमाई कई कारकों पर निर्भर करती है । जैसे की व्हिडीओ पर किसी भी प्रकार के अ‍ॅड्स लगते है, आपके व्हिडीओ किस देश में देखे जाते है, आपके कंटेंट की कॅटेगरी कौनसी है, और YouTube का CPM और RPM कितना है. इस कारण कुछ YouTubers कम पैसे कमाते है, तो कुछ लोग लाखों में कमाते है.

अगर आपके व्हिडीओं पर skippable video ads दिख रहे होंगे, तो उसकी तुलना में ज्यादा पैसे मिलेंगे. इसके विपरीत, display ads और bumper ads से कमाई तुलना में कमाई कम होती है. साथ ही, viewers किस देश में है, इसपर भी आपके कमाई का बड़ा परिणाम होता है.

Ex, अगर आपके व्हिडीओं को United States, Canada, UK या Germany से views मिल रहे होंगे, तो उसका CPM ज्यादा रहता है और उस कारण आपका उत्पन्न ज्यादा रहता है. इसके विपरीत, भारत, पाकिस्तान, बांगलादेश या नेपाळ इन जैसे देशसे views आने पर कमाई तुलना में कम रहती है.

आपके चॅनेल पर किस प्रकार का कंटेंट है, यह देखील अत्यंत महत्वपूर्ण है. Finance, Business, Tech और Real Estate इस विषयो पर व्हिडीओं को ज्यादा कमाई मिलती है। क्योंकि इस क्षेत्र में कम्पनियां ज्यादा पैसे खर्च करके एडवर्टाइजमेंट चलाएंगे. लेकिन यदि आपका Entertainment, Vlogging या Comedy टाइप के व्हिडीओ होंगे, तो उसकी कमाई तुलना में कम रहती है. इसका विचार किया तो YouTube पर के हर 1000 views के लिए YouTuber को ₹20 से ₹200 मिल सकते है.

अगर आपने 1 million views लिए तो, भारत में के सामान्य कंटेंट के लिए₹20,000 से ₹50,000 तक कमाई हो सकती हैं. लेकिन यदि आपके व्हिडीओं को ज्यादा से ज्यादा विदेशी views मिल रहे होंगे और आपका कंटेंट High CPM कॅटेगरी में होगा, तो यह कमाई ₹2 लाख से ₹8 लाखां तक जा सकती है. इस वजह से, YouTube पर अच्छी कमाई करनी हो, तो योग्य कॅटेगरी चुनिए, अंग्रेजी कंटेंट तयार करना और विदेशी ऑडियन्स को टार्गेट करना लाभदायक रह सकता है.

एक अंतिम विचार :

YouTube पर कमाई करना आसान हो सकता है, लेकिन इसके लिए लगातार मेहनत और सही रणनीति अपनाना जरूरी है। कई क्रिएटर्स की YouTube Earnings in India लाखों में होती है, लेकिन यह उनकी कंटेंट क्वालिटी और ऑडियंस पर निर्भर करता है। लेकिन इसके पीछे उनकी सही चुनी हुई कॅटेगरी, दर्जेदार कंटेंट, और आंतरराष्ट्रीय ऑडियन्स रहती है. यदि आपको भी YouTube से पैसे कमाने हो, तो जरूरी आप इस बातों का विचार करके चॅनेल सुरू कर सकते है. अगर आप सही तरीखें से कंटेंट तयार करेंगे और सही ऑडियन्स टार्गेट करेंगे, तो आप भी YouTube से अच्छी कमाई कर सकते है!

youtube earnings in india के बारे में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. YouTube 1000 views के लिए कितने पैसे देता है ?

उत्तर : YouTube 1000 views के लिए ₹20 से ₹200 तक पैसे देता है. आपके कंटेंट का प्रकार, एडवर्टाइजमेंट प्रकार और viewers किस देशमें से है इसपर कमाई निर्धारित रहती है.

2. 1 लाख (100k) views पर कितने पैसे मिलेंगे ?

उत्तर : साधारण 100k views के लिए ₹2,000 से ₹20,000 तक कमाई हो सकती है. यदि आपके व्हिडीओं को USA, UK इन जैसे देश से views मिले तो कमाई ज्यादा होगी.

3. 10 लाख (1 million) views पर कितने पैसे मिल सकते है ?

उत्तर : 1 million views के लिए साधारण ₹20,000 से ₹2,00,000 तक कमाई हो सकती है. कंटेंट की कॅटेगरी और audience के location अनुसार यह आकडे अलग रह सकते है.

4. YouTube पर ज्यादा पैसे कमाने के लिए कौनसा कंटेंट बनाए ?

उत्तर : Finance, Business, Technology और Real Estate इन जैसे विषयों पर व्हिडीओ बनाने पर ज्यादा कमाई हो सकती है. इस क्षेत्र में एडवर्टाइजमेंट को ज्यादा पैसे दिए जाते हैं।

5. भारत में YouTube से अच्छी कमाई करते आती क्या ?

उत्तर : हा, भारत में भी YouTube से अच्छी कमाई कर सकते है. लेकिन अंग्रेजी कंटेंट तयार करने पर और विदेश की ऑडियंस पाने पर ज्यादा कमाई होती है.

6. YouTube पर कमाई सुरू करने के लिए क्या करना पड़ता है ?

उत्तर : YouTube पर कमाई सुरू करने के लिए आपके चॅनेल को YouTube Partner Program में शामिल होना आवश्यक है. उसके लिए 1000 Subscribers और 4000 Watch Hours पूरा करना पड़ता है.

7. YouTube RPM और CPM में क्या फरक है ?

उत्तर :

  • CPM (Cost Per 1000 Impressions) – एडवर्टाइजमेंट द्वारा दिए हुए प्रत्येक 1000 views के लिए दी हुई रक्कम (YouTube का हिस्सा शामिल है).
  • RPM (Revenue Per 1000 Impressions) – YouTube का 45% हिस्सा छोड़कर YouTuber को मिलने वाली अंतिम राशि.

8. मनोरंजन (Entertainment) चॅनेल से ज्यादा पैसे मिलते क्या ?

उत्तर : नहीं, Entertainment चॅनेल के CPM और RPM तुलना में कम रहते है. मनोरंजन चॅनेल के लिए प्रत्येक 1000 views के लिए ₹10 से ₹50 मिलते है, उस कारण ज्यादा views लगते है.

9. किस देश के views के लिए ज्यादा पैसे मिलते है ?

उत्तर : United States, Canada, United Kingdom, Germany और Australia इस देशों में views के लिए सबसे ज्यादा पैसे मिलते है.

10. YouTube पर अंग्रेजी या मराठी कंटेंट लाभकारी है ?

उत्तर : इंग्रजी कंटेंट लाभदायक है क्योंकि उस कारण आंतरराष्ट्रीय ऑडियंस मिल सकते है और CPM ज्यादा मिलता है. लेकिन मराठी में कंटेंट करने पर स्थानिय ऑडियन्स मिलेंगे और कंपीटिशन कम होंगी.

11. YouTube पर कौनसे अ‍ॅड्स सबसे ज्यादा पैसे देते है ?

उत्तर : Skippable Video Ads यह सबसे ज्यादा पैसे देते है, तो Bumper Ads और Display Ads तुलना में कम पैसे देते है।

12. चॅनेल के views बढ़ाने के लिए क्या करे ?

उत्तर :

  • Quality Content बनाए.
  • SEO ऑप्टिमायझेशन करिए (सर्च के लिए योग्य टायटल, डिस्क्रिप्शन और टॅग्स इस्तेमाल करिए).
  • Thumbnail अट्रैक्टिव बनाए.
  • Consistency रखिए (Regular Videos Upload करा).
  • Social Media पर प्रमोशन करिए.

13. YouTube कमाई के पैसे बँक अकाउंट के कैसे आते है ?

उत्तर : YouTube से कमाई Google AdSense द्वारे मिलती है. AdSense खाता सेट करने पर, महीने के 21 तारीख़ के बाद आपके बँक खाते में पैसे ट्रान्सफर होते है.

14. छोटे YouTubers के लिए YouTube से पैसे पाना आसान है क्या ?

उत्तर : हा, लेकिन शुरुवात में चॅनेल बढ़ाने के लिए मेहनत लेनी पड़ती है. Consistency और अच्छी Content Strategy रखने पर कमाई संभव है.

15. YouTube से कमाई करने पर Tax भरना पड़ता है क्या ?

उत्तर : हा, YouTube कमाई पर टैक्स लगता है. यदि आपके कमाई पर Google US Tax Deduction लागू होगा, तो आपको 24%-30% टैक्स भरना पड़ता है.

यह सभी जानकारी ध्यान में रखी तो, आप YouTube से कितनी कमाई होंगी इसका अंदाज लगा सकते है और आपके चॅनेल के लिए योग्य रणनीती का निर्णय ले सकते हैं.

2025 में Zero Investment से ऑनलाइन पैसे कमाने के 18 स्मार्ट तरीखे!Click Here
यह 11 काम करके आप पैसे कमा सकते हैं मोबाइल से।Click Here
यह Top के 3 ऑनलाइन गेम खेलकर घर बैठे कमाएं हजारों रुपयेClick Here
2025 में मीशो से ऑनलाइन कमाई करने के 18-19 आसान तरीकेClick Here
फ्री में घर बैठे यह 3 स्किल्स सीखकर हर महीने ₹25,000+ कमाएंClick Here
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए टॉप वेबसाइट्स, 2025 नये और बेहतरीन तरीकेClick Here
Zero Investment से घर बैठे 1000रु. से 5000रु. कमाने के सीक्रेट्स – 2025 के नये रास्तेClick Here
2025 में आसानी से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले ऐप्स की लिस्ट, हर रोज 1000 से 10,000 तक कमाईClick Here
विद्यार्थियों और सभी के लिए, 2025 में सच में कमाई करके देने वाले ऐप्सClick Here
घर बैठे पैसे कमाने के 32 बेहतरीन तरीकेClick Here
“2025 में बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भारत में घर बैठे डॉलर कमाने के टॉप तरीके !Click Here
बिना कोई खर्चे के, घर बैठे टाइपिंग से कमाई करिये !Click Here
“घर बैठे टाइपिंग से पैसे कमाएं, बिना किसी Investment के”!Click Here

Leave a Comment